नोरा फतेही का सॉन्ग 'एक तो कम जिंदगानी' सुपरहिट हो चुका है. 'मरजावां' के इस सॉन्ग में हमेशा की तरह नोरा फतेही ने बहुत धमाकेदार डांस किया है. हाल ही में नोरा ने बिहाइंड द सीन्स में खुद के पैर में लगी चोट के बारे में बताया.