¡Sorpréndeme!

रतलाम: कोरोना वारियर्स ग्रुप आलोट लगातार 47 दिनों से कर रहा है नि:शुल्क राशन वितरण

2020-05-12 19 Dailymotion

रतलाम आलोट में कोरोना वारियर्स ग्रुप आलोट द्वारा 47 दिनों से निशुल्क राशन वितरण कर रहे हैं। लॉक डाउन के इस तीसरे चरण मे राष्ट्रीय तकनिकी दिवस के अवसर पर हमारे रजक मित्र को संबल प्रदान किया गया। एडवोकेट राजेश सोलंकी ने लॉक डाउन के चौथे चरण की भी तैयारियां कर रखिए। ऐसे ही अनुज परिवारों तक घर घर जाकर निशुल्क संबल प्रदान करते रहेंगे।