¡Sorpréndeme!

कैराना: बिना मास्क लगाने वाले 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

2020-05-12 22 Dailymotion

कोरोना संक्रमण से बचाव को प्रशासन द्वारा मास्क पहनने की अपील के बावजूद कुछ युवक बिना मास्क लगाएं घूम रहें थे। जिसके बाद पुलिस ने 7 लोगों के फोटो खींच लिए तथा उनके नाम पते नोट करने के बाद उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने मास्क पहनने की अपील कर रखी हैं। इसी के तहत सोमवार की शाम गांव एरटी में बिना मास्क लगाएं घूम रहें सात लोगों के पुलिस ने फोटो खींचे तथा उनके नाम पते नोट किए। जिसके बाद कैराना कोतवाली पर एसआई शैलेंद्र गोड की ओर से सात आरोपियों रमेश, अमरीश, मोहसिन, कुलदीप, शिवदत्त, विनीत भारद्वाज व दिनेश निवासी गांव एरटी थाना कैराना के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि प्रतिदिन बिना मास्क लगाकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं। अगर कोई बिना मास्क लगाएं मिलता हैं। तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनके घर पर नोटिस भेजा जायेगा। पुलिस ने सभी लोगों से घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने की अपील की हैं।