¡Sorpréndeme!

वीडियो वायरलः बेटी को बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज तो पापा ने दिया ये रिएक्शन

2020-05-12 29 Dailymotion

नई दिल्ली. बच्चों को लेकर अपने फिक्र का इजहार भले न करें लेकिन पिता भी अपने बच्चों को लेकर मां से कम परेशान नहीं रहते। खासतौर पर जब बात बेटी की हो तो पिता की चिंता वाजिब भी है। ऐसे में बेटी शादी के लायक हो जाए तो चिंताएं और भी बढ़ जाती है। पिता की चिंता का ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...दरअसल एक पिता के सामने जब उसकी बेटी को बॉयफ्रेंड प्रपोज करता है, तो पिता का रिएक्शन देखने लायक है...पहले तो पिता चौंक जाता है...लेकिन जैसे ही उसकी बेटी भी प्रपोजल को स्वीकार कर लेती है तो पिता थोड़ा मायूस हो जाता है...थोड़ी देर तक वो कभी बेटी को तो कभी कैमरे की तरफ कभी कहीं ओर देखकर इस पल को बिताने की कोशिश करता है...लेकिन बेटी और उसके बॉयफ्रेंड के इस पल को वो ज्यादा देर तक देख नहीं पाता और बालकनी में चला जाता है...यहां भी पिता की बैचेनी साफ देखी जा सकती है...