¡Sorpréndeme!

India Lockdown Special Train जानिए श्रमिकों के लिए रेलवे ने क्या किया बड़ा बदलाव

2020-05-11 159 Dailymotion

लॉकडाउन की वजह से परेशान श्रमिकों के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया। अब रेलवे ने इन श्रमिकों के लिए नया आदेश जारी किया है जो उनके लिए बेहद राहत भरा हो सकता है। रेलवे के नए आदेश के अनुसार अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1200 यात्रियों के बजाए, कुल 1700 श्रमिक यात्रा कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अब इन स्पेशल ट्रेनों को नॉन-स्टॉप नहीं चलाया जाएगा। अब ये ट्रेनें संबंधित राज्य में डेस्टिनेशन के अलावा 3 जगहों पर रुकेंगी।
#IndianRailways #ShramikSpecialTrains #IndiaLockdownSpecialTrain