¡Sorpréndeme!

12 May से इन Routes पर चलाएगी 15 Special Trains

2020-05-11 38 Dailymotion

#RailwayRestartTrain #RailwayBreakingNews #Railways #PassengerTrains
रेलयात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown in India) के कारण बंद पड़ी यात्री ट्रेनों (Passenger train Operations) की आवाजाही 12 मई से शुरू हो जाएगी।
#IndianRail #Lockdown #COVID19 #Train
अभी शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों को चलाया जाएगा। ट्रेनों की बुकिंग कल यानी 11 मई से शुरू हो जाएगी। मालूम हो कि कोरोना वायरस के चलते रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी सभी यात्री सेवाएं 22 मार्च की आधी रात से बंद रखने की घोषणा की थी।
#CoronaTesting #India #CoronaVirus
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इसे लेकर एक विस्तृत योजना भी बनाई है। शुरुआत में केवल विशेष ट्रेनों की ही संचालन किया जाएगा। इस दौरान रेलयात्रियों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी। केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी।
#Corona #IndianRailway #Special_Train
रेल मंत्रालय योजना है कि 12 मई, 2020 से यात्री ट्रेन संचालन को धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जाए। इसमें शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों को ही चलाया जाएगा। रेलवे यह ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मुंबई सेंट्रल, मडगांव, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी।
#Railways #PassengerTrains #SpecialTrain
इसके अलावा भारतीय रेलवे कोरोना वायरस देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा। इसके अतिरिक्त श्रमिक स्पेशल के तौर पर 300 ट्रेनों के के संचालन के लिए भी कोचों को अलग से आरक्षित किया जाएगा।
#RailwayRestartTrain #RailwayBreakingNews
इन विशेष ट्रेनों में रिजर्वेशन 11 मई को शाम 4 बजे शुरू किया जाएगा और केवल IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) पर ही उपलब्ध होगी। स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर पूरी तरह बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा। ऐसे में किसी भी रेलवे टिकट काउंटर पर जाने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि वे बंद रहेंगे।
#Reservation #IndianRail #train
#piyushgoyal #irctc #operation
#IndianrailwayandCoronaVirus #Indianrailway #CoronaVirus
#lockdown #lockdown3 #railwaytostartoperation
#15specialtrain #fifteenspecialtrain #bookingtoopenon11thmay
#12May #IRCTC #IndianRailway
#Corona #Reservation #IndianRailways #PassengerTrains
#Lockdown3 #PiyushGoyal #Railwayspecialtrains
#SpecialTrains #Trainservices #RailwayRestartTrain
#Special_Train #PatrikaTV #rajasthanpatrika