¡Sorpréndeme!

लगभग एक दर्जन बसों में भरकर श्रमिक बीकापुर के आश्रयस्थल भारती इंटर कॉलेज पहुचे

2020-05-10 9 Dailymotion

अयोध्या जिले के फैजाबाद रेलवे जंक्शन पर पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से श्रमिकों व उनके परिवार जनों का जीआईसी के मैदान में जांच करवा कर लगभग एक दर्जन बसों में भरकर श्रमिक बीकापुर तहसील के आश्रय स्थल भारती इंटर कॉलेज पहुंचे। आश्रय स्थल के आसपास रोडवेज बसों की लगी लाइन। आश्रय स्थल भारती इंटर कॉलेज में श्रमिकों के नाम पते दर्ज करवा कर श्रमिकों को उनके आवास पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।