¡Sorpréndeme!

मंडी के गेट पर चौकीदार ने किसान पर बरसाए लट्ठ

2020-05-10 43 Dailymotion

रतलाम जिले के ताल थाने के अंतर्गत आने वाला गांव कसारी वेयर हाउस पर गेहूं पंजीयन से भरी ट्राली को अंदर जाने से चौकीदार ने रोका किसान को किसान अपना ट्रैक्टर पीछे ले जाने की कोशिश कर रहा था इतने में चौकीदार ने भावुक होकर किसान पर बरसा दिए लट्ठ और किसान को चोट लगी एवं कुछ किसानों ने मिलकर शासकीय हॉस्पिटल खारवा कला में उपचार करवाया। उपचार करवाने गए कुछ समय पश्चात तुरंत किसान विजय पिता भुवन सिंह डांगी ने चौकीदार सलमान खान के खिलाफ खरवा चौकी पर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया और चौकीदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी किसानों द्वारा सुनने में आ रहा है पिछले 2 दिनों से ऐसे ही विवाद सामने आ रहे हैं फिलहाल सलमान खान के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया है धारा 323,294,543 विवेचना में लिया गया वहीं वेयर हाउस में किसानों के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है न अधिकारियो का इस और ध्यान है ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है।