¡Sorpréndeme!

ratlam railway station

2020-05-09 262 Dailymotion

कोरोना वायरस के लॉकडाउन के बीच रतलाम के लिए शनिवार शाम को राहत की खबर आई है। यहां के जवाहर नगर क्षेत्र के कंटेनमेंट क्षेत्र को खोल दिया गया है, हालांकि धारा 144 लागू रहेगी व इसका कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। जब यह क्षेत्र खोला गया तो आमजन ने सड़क पर आकर तय दूरी का पाालन करते हुए तालियां बजाकर इसका स्वागत किया।