corona-warrior-in-burqa-helps-sanitise-delhi-temples-priests-welcome-her
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के खौफ के बीच जहां हम संक्रमण से बचने के लिए स्वयं को घरों में कैद किए हुए बैठे हैं वहीं हर दिन देश में हजारों की संख्या में कोरोना योद्धा इस वाररस से संक्रमित होने के खतरें के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। हम आपको अब ऐसी एक कोरोना योद्धा से मिलवाने जा रहे जिसने कारेाना के संकट के बीच भी हिंदू-मुसलमान करने वालों के लिए धर्मनिरपेक्ष संस्कृति की मिसाल पेश की है। बुर्के में नजर आने वाली इस कोरानायोद्धा के नेक काम की तारीफ लोग जमकर कर रहे हैं। इस बुर्के वाली महिला का फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा हैं। आइए जानते हैं इस कोरोनायोद्धा की अनोखे प्रयास को...