¡Sorpréndeme!

गुजराती समाज के बस ड्राईवरों को नहीं मिली अप्रैल की तनख्वाह, पंकज संघवी पर लगाया झूठा दानदाता बनने का आरोप

2020-05-08 106 Dailymotion

इंदौर के गुजराती संघ के संचालक पंकजी संघवी पर उनके ही कर्मचारियों ने आरोप लगाए हैं। वीडियो में दिख रहे यह लोग गुजराती समाज के बस ड्राईवर हैं, जिन्हें अप्रैल माह की तनख्वाह नहीं मिली। उनका कहना है कि पंकज संघवी से जब वो मिलने गए तो उन्होंने साफ कह दिया कि न तो तनख्वाह दी जाएगी, न ही नौकरी पर रखा जाएगा। बस ड्राईवर्स का कहना है कि पंकज संघवी सिर्फ दिखावे का दान करते हैं, केवल फोटो खिंचवाते हैं, जबकि इनके खुद के कर्मचारी परेशान हैं। यह अन्याय हैं। ड्राईवर्स ने वीडियो के माध्यम से लोगों से सहयोग की अपील की है।