छिन्दवाड़ा में शुक्रवार तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच इमलीखेड़ा इंडिस्ट्रियल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थीं कि शहर तक दिखाई दी। फैक्ट्री में एक चौकीदार था जिसने मालिक को सूचना दी। आग बुझाने के लिए 80 दमकल बुलाई गई। सुबह नौ बजे तक आग पूरी तरह नहीं बुझ पाई थीं। फैक्ट्री में तमाम तरह का फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ था।