फतेहपुर:प्रशासन के मना करने पर भी किसान जला रहे पराली
2020-05-07 9 Dailymotion
फसल कटते ही शुरू हुआ पराली जलाने का कार्य। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के अंतर्गत इजूरा गांव के समीप में धड़ल्ले से खेतो में जलाई जा रही है पराली। जिला प्रसाशन बेखबर है।जबकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से इसे ना जलाने का सख्त आदेश है।