youth-shot-dead-in-uttar-pradesh-hathras
हाथरस। लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवक की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसे गोली मारी गई है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे मामले की जांच की। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने मामले में तहरीर दी है, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।