लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी प्रवासी श्रमिकों के ऊपर सोडियम हाईपोक्लोराइड के छिड़काव का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर निगम ने कार्रवाई की है। नगर निगम ने दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले बरेली जिले में आए प्रवासी श्रमिकों को सड़क पर बैठाकर उन पर केमिकल का छिड़काव किया गया था। केमिकल के प्रभाव से लोगों व बच्चों ने आंखों में जलन होने की शिकायत भी सामने आई थी।