¡Sorpréndeme!

सोशल डिस्टेंसिंग का देसी जुगाड़, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दूधवाले ने बनाई मिल्क गन

2020-05-07 3 Dailymotion

jugaad-of-social-distancing-milkman-made-milk-gun-to-avoid-coronavirus-infection

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। आमजन, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व दूध-सब्जी बेचने वाले भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

जोधपुर के एक दूध बेचने वाले ने जुगाड़ के तरीके से मिल्क गन तैयार की है, जिससे संक्रमण से बचा जा सकता है। पीएम मोदी ने कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 2 गज दूरी की बात कहते हुए कोरोना वायरस से बचाव का सही रास्ता बताया।