¡Sorpréndeme!

भगवान बुद्ध के बताए रास्‍तों पर चल रहा भारत- पीएम नरेंद्र मोदी

2020-05-07 1,610 Dailymotion

आज गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा (Budh Purnima) पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बार फिर राष्‍ट्र को संदेश दिया. पीएम मोदी (PM Modi) ने भगवान बुद्ध के बताए रास्‍तों का जिक्र करते हुए कोरोना के संकटकाल में खुद को बचाने के साथ-साथ मानवता के साथ खड़े होने का भी संदेश दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कोरोना के संकटकाल में पूरा देश एकजुट खड़ा है. मुझे विश्‍वाास है कि ऐसे ही संगठित प्रयासों से हम मानवता को हम इस मुश्‍किल से बाहर निकाल पाएंगे. जीवन के हर मुश्‍किल को दूर करने के संदेश के माध्‍यम से भारत ने हमेशा दिशा दिखाई है. भारत की संस्‍कृति और महान परंपरा को हम आगे बढ़ाएं, अपने जीवन यात्रा में दूसरों के जीवन को भी प्रकाशित करते रहें. बुद्ध केवल एक प्रसंग तक सीमति नहीं हैं.
#BudhPurnima #PMmodi #Coronavirus