¡Sorpréndeme!

फतेहपुर DM के सख्त आदेश होने के बाद भी धड़ल्ले से खुल रही दुकाने

2020-05-06 2 Dailymotion

जहाँ एक तरफ जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सख्त आदेश दिया है वहीं किशनपुर नगर पंचायत में खुले आम खुल रही कपड़ा, बर्तन आदि हर तरह की दुकानें।साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी लोग उड़ा रहे मजाक मानो इन्हें कोई भय ही नहीं। जबकि डीएम ने दुकान खुलने का नियम निर्धारित किया है ।