देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। इस बीच कई प्रदेशों की सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में कल यानी चार मई से शराब के ठेके खोलने का निर्णय किया है। दलील दी गई है कि शराब की बिक्री बंद होने से राज्य के राजस्व को घाटा हो रहा है। ठेके खोलने की घोषणा पर सोशल मीडिया में तरह-तरह के जोक्स वायरल हैं। इसी कड़ी में जनपद हरदोई कस्बा संडीला के युवा शायर व पत्रकार हसनैन संदीलवी ने अपनी ग़ज़ल के माध्यम से सरकार के शराब के ठेके चालू होने पर लोगों की तरजुमानी की है साथ ही उन्होंने कहा कि जिस शराब पर कई राज्यो ने पाबंदी लगा दी बड़े अफसोस की बात आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते उसे खोल दिया गया है जिससे शराब खरीदने वाले लोग किस कदर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है।