¡Sorpréndeme!

Uttar Pradesh: CM योगी ने टीम11 की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की

2020-05-06 3,431 Dailymotion

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) टीम-11 की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे हैं. कोरोना से निपटने के साथ ही प्रदे़श में बेहतर इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं देने में युद्घस्तर पर योगी सरकार जुटी है. इमरजेंसी सेवाओं के लिए 75 ज़िलों के सरकारी अस्पतालों (Hospital) में 23 हज़ार बेड के साथ 2481 विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती की गई है. इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही 75 ज़िलों के 660 निजी अस्पतालों में एक लाख से अधिक बेड का इंतज़ाम किया गया है. कोविड के लिए लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 के अस्पतालों में 41 हज़ार आईसोलेशन बेड का भी इंतज़ाम किया गया है.
#Coronavirus # COVID19 #Lockdown