मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3,049 तक पहुंच गया. मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों मौत हुयी है. इनमें उज्जैन में पांच, जबलपुर एंव इंदौर में दो-दो और सतना एवं भोपाल में एक-एक की मौत शामिल है. राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 176 हो गई है, जिनमें सबसे अधिक 79 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 40, भोपाल में 16, देवास एवं खरगोन में सात-सात, खंडवा में छह, होशंगाबाद, बुरहानपुर, जबलपुर, मंदसौर एवं रायसेन में तीन-तीन और छिंदवाड़ा, आगर मालवा, धार, सतना, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है.
#Coronavirus # COVID19 #Lockdown