¡Sorpréndeme!

Lockdown में क्यों लिया सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला, देखें वीडियो

2020-05-06 413 Dailymotion

कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से जंग की शुरुआत में 22 मार्च को देशव्यापी जनता कर्फ्यू के दिन से बंद हुईं शराब की दुकानें अब खुलने लगी हैं. आलम यह है कि लोग-बाग देर रात से लाइन लगाकर हद से हद मात्रा में शराब इक्ट्ठा करने की जुगत में हैं. यही वजह है कि सोमवार से शुरू हुई शराब की बिक्री ने दिल्ली समेत कई राज्यों में पुलिस प्रशासन के पेशानी पर बल ला दिए. लोगों ने पेटी की पेटी शराब खरीदी. इसकी एक वजह यह भी रही कि अधिसंख्य लोगों का मानना था कि सरकार कभी भी शराब की दुकानें फिर से बंद कर सकती है.
#Coronavirus #COVID19 #Lockdown