¡Sorpréndeme!

Migrant Workers की नई मुसीबत, मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए भी देने पड़ रहे पैसे

2020-05-05 748 Dailymotion

Demonetisation के चार साल बाद मुंबई में आज फिर लंबी कतारों में लोग खड़े नजर आए. Mumbai में दो तरह की कतारें देखने को मिलीं. पहली थी शराब की दुकानों के बाहर, दूसरी कतार थी उन मजदूरों की, जो अपने घर जाने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट लेने के लिए लंबी कतारों में दिखाई दिए. Lockdown के बीच घर जाने को बेबस इन मजदूरों को डॉक्टर से सर्टिफिकेट लेना है, जिसमें ये बताया जाएगा कि वो ठीक हैं.