¡Sorpréndeme!

Bundi labor

2020-05-04 1,277 Dailymotion

भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा महाविद्याालय में सोमवार को जनवासे जैसा नजारा था। कोई टंकियों के नलों के नीचे नहा रहा था तो कोई बिस्किट के साथ चाय की चुस्कियां ले रहा था। प्रशासन ने रात को ही नैनवां उपखंड में लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को नैनवां बुलवाकर कॉलेज भवन में ठहराने की व्यवस्था की।