¡Sorpréndeme!

सलमान खान ने फिर दिखाई दरियादिली, लॉकडाउन में गरीबों के लिए भेजा राशन

2020-05-04 236 Dailymotion

अपनी दमदार ऐक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान लॉकडाउन के समय में जरूरतमंदो की लाइफलाइन बने हुए हैं। इस समय रोजाना कमाकर गुजारा करने वालों के लिए बहुत कठिनाइयां हो रही है, लेकिन सलमान खान उनकी मदद को लगातार सामने आ रहे हैं। सलमान खान ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए भूखे जरूरतमंदो के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में भरकर राशन भेजा है। बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, पिकअप सहित कई वाहनों में वह भूखे जरूरतमंदो के लिए राशन भेज रहे हैं। इस राशन को सलमान खान और यूलिया वंतूर सहित कई लोग चेन बनाकर इन वाहनों पर रख रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने भूखे मजदूरों के लिए ट्रकों में भरकर राशन भेजा था। इसके अलावा सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में उन लोगों के खातों में ट्रांसफर किया, जिनके साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री के छोटे कलाकारों के खातों में भी पैसे भिजवाए हैं।