¡Sorpréndeme!

कैराना: नही खुले शराब के ठेके, शराब के शौकीन नजर आए मायूस

2020-05-04 15 Dailymotion

देश में लगातार करीब 40 दिन से लगे लाॅक डाउन के कारण शराब के ठेके भी बंद थे। भारत सरकार ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाकर 4 मई से 17 मई कर दी है। वहीं जिसके चलते सोमवार को कैराना में लाॅक डाउन 3 में भी शराब के ठेके नहीं खुल पाएं। जिससे शराब के शौकीन मायूस होते नजर आए। आपको बता दें कैराना नगर के अलीपुर रोड पर स्थित सरकारी शराब का ठेका व बीयर का ठेका सुबह 10:15 बजे तक भी बंद नजर आये। लॉक डाउन 3 में भारत सरकार की गाइडलाइन पर रात भर जनपद शामली का प्रशासन गहन मंथन करता रहा। जिसके बाद देर रात शराब के ठेके फिलहाल ना खोलने का निर्णय लिया गया। भारत सरकार की गाइडलाइन में शराब के ठेके, एग्रीकल्चर व जनरल स्टोर की दुकानें खोलने की अनुमति हैं। वहीं गाइडलाइन को देखकर शराब के शौकीन रात भर काफी मुद्दत के बाद अगले दिन शराब मिलने की खुशी मनाते नजर। लेकिन सोमवार को जैसे ही 10 बजे शराब खरीदने के लिए शराब के शौकीन ठेकों पर पहुंचे तो ठेकों के शटर नीचे गिरे नजर आए। जिसके बाद शराब के शौकीन एक बार फिर मायूस नजर आए। प्रशासन मंगलवार को शर्तों के मुताबिक शराब के ठेके खोल सकता हैं।