¡Sorpréndeme!

शामली पुलिस को देकर भागा युवक दरवाजे से टकराकर हुआ घायल

2020-05-03 16 Dailymotion

लॉकडाउन के चलते कस्बे मोहल्ला खालापार में गश्त पर गई पुलिस को देखकर भागा युवक दरवाजे से टकराकर घायल हो गया। परिजनों ने युवक को कस्बे के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने युवक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के चलते पुलिस सुबह साढे नौ बजे बाजार को बंद करा देती है। बाजार बंद कराने के बाद पुलिस कस्बे और क्षेत्र में लगातार गश्त करते हुए लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील भी करती है। रविवार को बाजार बंद कराने के बाद पुलिस कस्बे के मोहल्ला खालापार में गस्त करने के लिए गई थी। पुलिस को आता देख मोहल्ले के कई युवक भागने लगे। इसी बीच भागते हुए मोहल्ले का हीं एक युवक फरीद पुत्र मुमताज अपने घर के दरवाजे से टकरा गया। दरवाजे से टकराने के बाद युवक घायल हो गया। परिजनों ने युवक को कस्बे के हीं एक प्राईवेट चिकित्सक के यहां पर भर्ती कराया। चिकित्सक ने युवक क उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि युवक पुलिस को आता देखकर भागने लगा, और अपने घर के दरवाजे में टकराकर घायल हो गया था।