महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश राज्यमार्ग सेंधवा के बिजासन बॉर्डर पर इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं। वहीं बड़वानी कलेक्टर और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे, उन्होंने लोगों को समझाया और चक्काजाम खुलवाया। बता दे कि मजदूर अन्य प्रदेशों से आए हैं, जो अपना घर जाने के लिए बिजासन बॉर्डर पर इक्टठा हो गए थे।