migrants from bihar given honor by clapping by corona warriors
पटना। दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके गृह प्रदेश तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की हरी झंडी के बाद श्रमिकों को लेकर पहली ट्रेन शनिवार को दोपहर दो बजे दानापुर पहुंची। 1197 आप्रवासियों को लेकर जब श्रमिक एक्सप्रेस दानापुर पहुंची तो उनकी स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहले से मौजूद रही। दानपुर रेलवे स्टेशन पर डीएम समेत अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे। स्थिति को संभालने के लिए सेना भी बुलाई गई। सभी लोगों को स्टेशन के पास बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया जा रहा है।