¡Sorpréndeme!

अनूठी शादी : पंडित नहीं मिला तो महिला SI ने गूगल की मदद से मंत्र पढ़कर करवाया विवाह

2020-05-02 4 Dailymotion

marriage-completed-by-police-si-as-a-pandit-in-narsinghpur-mp-

भोपाल। तस्वीर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की है। लॉकडाउन में शादी हो रही है। दूल्हा-दुल्हन के सामने महिला एसआई खड़ी हैं। ये इनकी कोई रिश्तेदार नहीं हैं। ना ही लॉकडाउन में हो रही शादी में कोई कार्रवाई करने आई हैं। ये तो इस वक्त पंडित की भूमिका में हैं। मंत्र पढ़ रही हैं। सात फेरों की रस्में पूरी करवा रही हैं। आईए हम बताते हैं आपको शादी की इस अनूठी तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी।