¡Sorpréndeme!

VID-20200501-WA0028

2020-05-02 64 Dailymotion

उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम कुकड़ाचिमन निवासी हरि यादव (35) की शुक्रवार दोपहर तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे हरि भूसा भरकर गांव के पास वाले तलाब में नहाने गया था। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर वहां मौजूद मछली पकडऩे वाले और उसके साथियों ने पुलिस को सूचना दी।