कानपुर देहात-देश में कोरोना वायरस फैलने के बाद प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया था। पहले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया था। फिर देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में बढ़ती देख 19 दिनों के लिए लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया था। लॉकडाउन का 18 दिन हो गये हैं। जहां कानपुर देहात में अब तक कोरोना पॉजीटिव मरीज नहीं पाया गया। वहीं बुधवार को एक युवक को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर जिले में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। जिले के कस्बों गांव में जिम्मेदार अलर्ट हो गए। इसके चलते कानपुर देहात के मंगलपुर ग्रामसभा की ग्राम प्रधान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मशीन द्वारा पूरी ग्रामसभा में दवा का छिड़काव कराया।