¡Sorpréndeme!

राजस्थान के जोधपुर में क्रैश हुआ MIG 27 फाइटर प्लेन

2020-05-01 3 Dailymotion

राजस्‍थान के जोधपुर में रुटीन उड़ान पर निकला एयरफोर्स का फाइटर प्‍लेन मिग 27 क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि विमान अभी उड़ा ही था कि सिरोही जिले के शिवगंज तहसील के ओडाना गांव के पास पायलट जहाज पर से नियंत्रण खो बैठा और फाइटर प्‍लेन नीचे आ गिरा. अभी इस बात की पुष्‍टि नहीं हो पाई है कि पायलट सुरक्षित है या नहीं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट में पायलट के सुरक्षित होने की बात कही गई है.