¡Sorpréndeme!

Covid 19 Pandemic जानिए देश में कैसे बढ़ रही डबलिंग और रिकवरी रेट और कुंद हो रही कोरोना की स्पीड

2020-05-01 32 Dailymotion

मरीजों के डबलिंग, रिकवरी और डेथ रेट के मोर्चे पर कोरोना की धीमी पड़ रही रफ्तार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से जंग में देश को मिल रही कामयाबी पहले बात डबलिंग रेट की देश में डबलिंग रेट लॉकडाउन से पहले था 3.4 दिन अब बढ़कर हो गया 11 दिन इससे भी अच्छी बात ये कि राज्यों का डबलिंग रेट राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा छह राज्यों में डबलिंग रेट 11 से 20 दिन ये राज्य हैं दिल्ली, जम्मू-कश्मीर ओडिशा, उत्तरप्रदेशतमिलनाडू और पंजाब पांच राज्यों में डबलिंग रेट है और ज्यादा और वो है 20 से 40 दिन वो पांच राज्य हैं कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा उतराखंड और केरल