¡Sorpréndeme!

संत सतगुरु आश्रम के महंत पर हमला मुकदमा दर्ज 3 संदिग्ध हुए गिरफ्तार

2020-04-30 13 Dailymotion

गोंडा संत सद्गुरु आश्रम के महंत पर अज्ञात बदमाशों ने बुधवार की अर्धरात्रि के बाद उस वक्त हमला बोल दिया जब महंत छोटे बाबा प्रतिदिन की भांति रात्रि में आश्रम की देखरेख करने के लिए निकले थे । तभी दो बाइक पर सवार चार युवक एकाएक पहुंचे और बाइक को खड़ी कर बाबा की ओर हमले की नियत से दौड़े बाबा ने आश्रम में भागकर दरवाजा बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई, भागते वक्त आश्रम के दरवाजे से टकरा कर गिर गए जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं । पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर बाबा का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद छानबीन शुरू कर दी है । प्रकरण देहात कोतवाली सोनबरसा गांव के समीप मनवर नदी के तट पर प्राचीनतम ज्वाला देवी का मंदिर संत सतगुरु का आश्रम है यहां के महंत छोटे बाबा हैं । अपनी प्राचीनता को सजाएं संत सतगुरु आश्रम का काफी महत्व है । सुबह जैसे लोगों को आश्रम के महंत पर हमले की जानकारी हुई उनके सैकड़ों अनुयाई आश्रम में पहुंच गए । महंत छोटे बाबा ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति रात्रि में मंदिर की देखरेख करने निकले थे । तभी दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे और मेरी तरफ दौड़े हमने उनकी मानसा दशा को देखकर तेजी से भागकर मंदिर का दरवाजा बंद कर लिया हालांकि भागते समय दरवाजे में मेरा अचला फस गया जिससे हम वहीं पर गिर कर चोटिल हो गए । उन्होंने कहा कि वैसे तो हमारा किसी से कोई विवाद नहीं है लेकिन कुछ दिन पूर्व कुछ लोग मछली का शिकार करने आए थे जिन्हें मेरे द्वारा रोका गया था । इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है ।