इरफ़ान की जुदाई का दर्द अभी जारी ही था कि 80 के दशक के सर्वप्रिय स्टार ऋषि कपूर के जाने की ख़बर आ गई। सॉंग ऑफ़ द डे में उन्हें याद इसलिए भी करना ज़रूरी ही क्योंकि उनकी हर फिल्म में म्यूज़िक की अपनी अहमियत थी।
जानेमाने कलाकार पवन भाटिया लेकर आए हैं ऋषि कपूर पर फिल्माया गया एक ख़ूबसूरत नग़मा उनकी सुपर म्यूज़िकल हिट कर्ज़ से। बुलेटिन और आपकी ओर से गुडबाय ऋषिजी।