¡Sorpréndeme!

इलाहाबाद बैंक मैनेजर की ग्राहक के साथ अभद्रता

2020-04-30 2 Dailymotion

फतेहपुर जनपद छिवलहा कस्बा में स्थित इलाहाबाद बैंक मैनेजर के द्वारा बैंक में आये ग्राहक के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।ग्राहक का कहना है कि हम ने पच्चास हजार रुपये का लोन लिया था।जिस को अभी लॉक डाउन की स्थित में भर नही पा रहे।वही मैने कहा कि मैं लॉक डाउन के बाद किश्त भर पाएंगे।इसी बात को लेकर मैनेजर हम को बुरा भला कहने लगे।