¡Sorpréndeme!

एफसीआई ने दो किसानों का गेहूं चमकहीन बताकर लौटाया

2020-04-30 228 Dailymotion

राजसमंद. एफसीआई द्वारा कांकरोली मंडी में बुधवार को दो किसानों का गेहूं चमकहीन बताकर लौटा दिया गया। मंडी के कर्मचारी ऐसे गेहूं की खरीदारी नियमों में नहीं होने का हवाला दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें भाड़ा देना ही भारी पड़ेगा। सूचना मिलने पर राजसमंद विधायक मौके पर पहुंचीं तथा स्थानीय अधिकारियों से लेकर आलाधिकारियों तक से बात की, उनका कहना है कि गेहूं की बम्पर पैदावार हुई है और सरकार किसानों का पूरा गेहूं नहीं खरीद रही।