¡Sorpréndeme!

रतलाम: पॉजिटिव के सम्पर्क में आए डायल 100 के ड्राइवर हुआ कोरेन्टीन, परिवार भी हुआ होम आइसोलेट

2020-04-30 15 Dailymotion

रतलाम जिले बदनावर में डायल 100 के ड्राइवर को कोरेन्टीन किया गया हैं। बताया जा रहा है कि युवक धार में डायल हंड्रेड गाड़ी चलाता है। पायलेट धार में पॉजिटिव आए युवक के संपर्क में आया था। पायलेट के परिवार को भी होम आइसोलेट किया जा रहा। पायलेट का परिवार गांव कनवासा में रहता है। इसके बाद कनवासा गांव को सेनेटाइज किया जाएगा।