— विद्यार्थियों से मांगे सुझाव
— 2 मई को करेंगे वेबिनार के जरिए संवाद
— इसके बाद अगला नंबर होगा शिक्षकों का
जयपुर। कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन से विद्यार्थी काफी परेशान हैं, उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई प्रतियोगी परीक्षाएं और बोर्ड की परीक्षाएं भी फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं, ऐसे में विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। हालांकि सभी स्कूल कॉलेज अपने स्तर पर ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं फिर भी विद्यार्थी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' देशभर के विद्यार्थियों से उनकी समस्याएं जानने के लिए सीधा संवाद करेंगे। यह संवाद कार्यक्रम 2 मई को दोपहर 12 बजे होगा। मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने 27 अप्रेल को अभिभावकों के बात की उनसे सुझाव लिए और अब 2 मई को विद्यार्थियों से उनकी समस्याएं सुनेंगे और सुझाव लेंगे। मंत्री ने बताया कि इसके बाद वे जल्द ही शिक्षकों से भी बात करेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक विद्यार्थियों से वेबिनार द्वारा सीधे संवाद करेंगे। इसके लिए वे 2 मई को दोपहर 12 बजे ट्विटर पर लाइव रहेंगे।
मंत्री ने ट्विट कर कहा कि उन्हें सुझावों का इंतजार रहेगा। महत्वपूर्ण सुझाव #EducationMinisterGoesLive के साथ उनके ट्विटर
@DrRPNishank
व मंत्रालय के ट्विटर
@HRDMinistry
को टैग/मेंशन कर प्रश्न साझा कर सकते हैं।