kanpur-lockdown-update-police-inspector-give-punishment-to-man-for-visiting-temple
कानपुर। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देश भर में पिछले एक महीनें से लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 3 मई तक चलेगा। ऐसे में पुलिस लॉकडाउन का उलंघन करने वालों से कभी सख्ती तो कभी उन्हें शर्मिंदा कर तरह-तरह की सजा दे रही है। लेकिन लोग बेवजह घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को कानपुर जिले के पनकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पूजा थाल लेकर निकले एक अधेड़ को रोक लिया। इसके बाद करीब 200 मीटर की दूरी बैठकर चलते हुए पूरी करने की सजा दी।