¡Sorpréndeme!

कफन में लिपटे पति के शव को देख गाना गाती रही पत्‍नी, रोते हुए कही ये बात

2020-04-30 1 Dailymotion

man-died-due-to-coronavirus-wife-emotional-video

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत हुई है। बरेली के रहने वाले 35 साल के बजीर अहमद की दो दिन पहले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। वजीर की मौत के बाद उनकी पत्नी बेसुध हो गई हैं। पत्नी को यकीन ही नहीं हो रहा कि जिस वजीर से उन्होंने प्यार किया, साथ जीने-मरने की कसमें खाईं वो आज उसे अकेला छोड़कर चले गए। बजीर की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दूर से कफन में लिपटे अपने पति को देख रोए जा रही हैं और अपनी लव स्टोरी सुना रही हैं। यह वीडियो बेहद भावुक कर देने वाला है।