¡Sorpréndeme!

Uttar Pradesh: 'मुझे नहीं लगता है कि आजम खान बकरी चोर हैं', जेल भेजे जाने पर बोले प्रमोद कृष्‍णम

2020-04-29 12 Dailymotion

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने आजम खान की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी कार्रवाई बदले की भावना से की गई है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि आज़म खान (Azam Khan) ने बकरी चोरी की होगी या उन्होंने मुर्गी चोरी की गई होगी. प्रमोद कृष्णम रामपुर के लालपुर कला गांव में कांग्रेस किसान कार्यक्रम में पहुचे थे. वहीं दूसरी तरफ कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आज़म खान की गिरफ्तारी कोर्ट के आदेश से हुई है. उनकी जेल बदली गई है, तो ये फैसला जिला प्रशासन ने law and order की स्थिति को देखते हुए लिया होगा.
#PramodKrishnam #AzamKhan #Congress