¡Sorpréndeme!

लखनऊ: DCP ट्रैफिक पर बदसलूकी का आरोप, ट्रैफिक में तैनात स्टेनो को पड़ा दिल का दौरा

2020-04-29 1 Dailymotion

डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम पर एक बार फिर आरोप लगा हैं. इस बार उन्हीं के स्टेनो राजेंद्र शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. स्टेनो का आरोप है कि चारू निगम ने उन्हें अपने कमरे में बुलाकर न केवल डांटा बल्कि अभद्रता व गाली गलौज की. इससे उसकी तबीयत बिगड़ी और दिल का दौरा पड़ा. पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा को मामले की जांच सौंपी गई है.
#dcpcharunigam #stenorajendrasharma #cardiacarrest