¡Sorpréndeme!

UP के अमेठी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और टैंकर में टक्कर के बाद लगी जबरदस्त आग

2020-04-29 2 Dailymotion

अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पास सुल्तानपुर से रायबरेली की तरफ जा रहा ट्राला और रायबरेली की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे गिट्टी लदे ट्रक आपस मे भिड़ गए. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि मौके पर ही दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. ट्रकों में लगी आग की लपटें काफी दूर तक फैली.
#amethiroadaccident #trucktraulacollides #truckscatchfire