¡Sorpréndeme!

IPL 2020 का खिताब जीतने वाली टीम को होगा नुकसान

2020-04-29 8 Dailymotion

आईपीएल का 13वां सीजन 13th season of IPL शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. टीमें तैयार हैं, वहीं अब तो टीमों ने प्रैक्&zwjटिस भी शुरू कर दी है. भारतीय टीम को 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका की तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद आईपीएल के लिए टीमें अपने अभियान में जुट जाएंगी. इस सबके बीच आईपीएल से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर आ रही है. पता चला है कि इस बार आईपीएल विजेता IPL Winner Amount टीम को 10 करोड़ कम रुपये दिए जाएंगे.