¡Sorpréndeme!

क्या Yes Bank को संकट से उबारेगा स्टेट बैंक, मुंबई में SBI के चेयरमैन ने कही ये बात

2020-04-29 3 Dailymotion

यस बैंक के संकट (Yes Bank Crisis) से खाताधरकों के साथ-साथ शेयर बाजार भी परेशान है. इस संकट को खत्म करने के लिए एसबीआई आगे आया है. एसबीआई (SBI) के चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि एसबीआई यस बैंक को संकट से निकालने की योजना बना रही है. यस बैंक में जमा खाताधरों का पैसा सुरक्षित है. यस बैंक के संकट पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि कानूनी प्रावधानों के मुताबिक एसबीआई यस बैंक के 49 फीसदी शेयर खरीद सकती है.