दिल्ली की स्पेशल सेल ने फंडिग के आरोपों में पीएफआई के दिल्ली स्टेट हेड परवेज अहमद को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ PFI के सचिव इलियास को भी गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल सेल इलियास से लगातार पूछताछ कर रही है. ये पूछताछ पीएफआई के द्वारा होने वाली फंडिंग और सीएए, एनआरसी के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों की फंडिंग को लेकर जुटाई जा रही है
#DelhiViolence #PFi #Parvezahemad