¡Sorpréndeme!

Delhi Violence: पीएफआई का दिल्ली स्टेट हेड परवेज अहमद गिरफ्तार

2020-04-29 3 Dailymotion

दिल्ली की स्पेशल सेल ने फंडिग के आरोपों में पीएफआई के दिल्ली स्टेट हेड परवेज अहमद को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ PFI के सचिव इलियास को भी गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल सेल इलियास से लगातार पूछताछ कर रही है. ये पूछताछ पीएफआई के द्वारा होने वाली फंडिंग और सीएए, एनआरसी के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों की फंडिंग को लेकर जुटाई जा रही है
#DelhiViolence #PFi #Parvezahemad