¡Sorpréndeme!

Delhi: गिरती हुई अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना

2020-04-29 5 Dailymotion

राहुल गांधी बैंकों की स्थिति पर बात करते हुए सरकार से जवाब मांग रहे थे. इस पर अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा, जनता जानती है कि कांग्रेस के किस नेता की पेंटिंग यस बैंक को डुबाने वाले राणा कपूर ने खरीदी. अनु राग ठाकुर ने कहा, मैं कहना नहीं चाहता हूं किसकी पेंटिंग बेची गई है और किसके खाते में पैसा गया है.
#IndianEconomy #RahulGandhi #AnuragThakur