कोरोना का कहर एक तरफ पूरे देश में फैल रहा है. तो वहीं शाहीनबाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. प्रदर्शनकारी हैं कि वह उठने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिल्ली सरकार ने 50 लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी है. लेकिन प्रदर्शनाकरी नहीं उठ रहे. उन्हें यह जरा भी अहसास नहीं है कि कोरोना अगर प्रदर्शनकारियों में फैल जाता है तो यह कितनी बड़ी त्रासदी होगा.